भारत में ऐसे कई लोग हैं, जो कई विदेशी भाषाओं की भी जानकारी रखते हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि ऑटो वाले या रिक्शा चलाने वालों को विदेशी भाषाएं बोलने नहीं आतीं, लेकिन ऐसा जरा भी नहीं है। लेकिन अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक टैक्सी ड्राइवर फ्रेंच बोलते नजर आ रहा है। विदेशी पर्यटक भी ये देखकर दंग रह जाता है। अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर ने इस ऑटो चालक का वीडियो बनाया है, जिसने अब सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया।
अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर ने फ्रेंच बोलते हुए ऑटो ड्राइवर को कैमरे में कैद कर लिया। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जय नाम का कंटेंट क्रिएटर ऑटो में राइड करते समय दो भाषाएं बोलता है फ्रेंच और अंग्रेजी। फिर ऑटो ड्राइवर ने तुरंत उस से पूछा ‘क्या आप फ़्रेंच बोलते हैं?’. अब एक ऑटो ड्राइवर को फ्रेंच बोलते सुनकर कंटेंट क्रिएटर हैरान रह गया।
वीडियो हो रहा वायरल
View this post on InstagramA post shared by Jay 🔴 IRL India (@jaystreazy)
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jaystreazy नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘जब आपका ड्राइवर भारत में फ्रेंच बोलता है। वीडियो पर 2 मिलियन के आस पास व्यूज है।
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई, वह आपसे ज्यादा भाषाएं जानता है’, तो एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘भाई ने उसे स्कैन किया और भाषा एक्टिव कर दी’. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘उसे भाषा डाउनलोड करने में मात्र पांच सेकंड लगे।’
You may also like
एमपी ट्रांसको ने प्रदेश के 412 सब स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक स्थापित
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी` को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम` पति की बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
हार्वर्ड-स्टैनफर्ड नहीं, ये है अमेरिका की नंबर वन यूनिवर्सिटी, US न्यूज ने जारी की टॉप-10 की रैंकिंग
आक्रामक रूप दिखा बेअन्दाज हुआ शिक्षक,बीएसए को बेल्ट से पीटा